Advertisement
विपुल को 75 व अविनाश को 74 फीसदी अंक मिले
इंटर कॉमर्स रिजल्ट : परीक्षा परिणाम देख उछल पड़े छात्र गोपालगंज : इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. परिणाम जानने के लिए स्कूल से लेकर साइबर कैफे तक छात्रों की भीड़ लगी रही. शहर के वीएम हाइस्कूल का परिणाम बेहतर रहा. ग्रामीण इलाके के छात्रों ने भी इस परीक्षा में बेहतर […]
इंटर कॉमर्स रिजल्ट : परीक्षा परिणाम देख उछल पड़े छात्र
गोपालगंज : इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. परिणाम जानने के लिए स्कूल से लेकर साइबर कैफे तक छात्रों की भीड़ लगी रही. शहर के वीएम हाइस्कूल का परिणाम बेहतर रहा.
ग्रामीण इलाके के छात्रों ने भी इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. राजवाही कॉलोनी के निवासी किसान परिवार का बेटा छात्र विपुल सिंह ने सर्वाधिक 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. परीक्षा में सफल छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया.
एमबीए करेगा विपुल सिंह
राजवाही कॉलोनी के निवासी विपुल सिंह ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 75 प्रतिशत अंक हासिल किया है. पिता मदन सिंह पेशे से किसान और माता रूपकांति देवी गृहिणी हैं. विपुल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई करेगा.
सीए बनना चाहता है अविनाश
सरेया वार्ड निवासी छात्र अविनाश दूबे ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. पिता राजेश दूबे किसान हैं. मां मालती देवी दहीभाता मिडिल स्कूल की शिक्षिका हैं. छात्र ने बताया कि वह माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए सफल सीए बनना चाहता है.
सफल सीए बनने की चाहत
शहर के बनजारी मुहल्ले के निवासी छात्र गोविंद कुमार ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. तैयारी से सफलता हासिल करनेवाले छात्र ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. गोविंद के पिता उपेंद्र कुमार तिवारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक हैं और उनकी माता शोभा देवी गृहिणी हैं. छात्र ने अपनी आगे की पढ़ाई कर सफल सीए बनने की तैयारी शुरू की है.
सीए बन करूंगा सेवा : नीतीश
बरौली प्रखंड के देवापुर गांव के नीतीश उपाध्याय ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक हासिल किया है.परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र के परिजन खुशी से झूम उठे. छात्र के पिता भूपेंद्र उपाध्याय खजूरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक है. माता कृष्णा देवी गृहिणी है. पटना में रह कर तैयारी किये छात्र ने बताया कि आगे की पढ़ाई कर सीए बनना चाहता हूं. सीए बन कर देश की करूंगा और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement