उडि़सा से तस्करी कर लाया गया था जादोपुर में गांजा ट्रक के केबिन में बनाया था गांजा रखने का जगह संवाददाता. गोपालगंज जादोपुर पुलिस ने गांजा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए ट्रक पर लदा 40 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उडि़सा से गांजा तस्करी कर गोपालगंज के दियारा इलाके में खपाने के लिए लाया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली तथा पुलिस टीम तत्काल जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहां नवादा गांव के समीप छापेमारी कर ट्रक पर लदा चालीस किलो गांजा बरामद किया. ट्रक के केबिन में अगल से पार्ट बना कर गांजा रखने का स्थान बनाया गया था. जिसे आम तौर पर पुलिस नहीं पकड़ पाती. दस क्विंटल गांजा इस केबिन में रखा गया था. जिसकी डिलेवरी तस्करों को दिया जा चुका था. 40 किलो गांजा की अंतिम डिलेवरी चतुर बगहां नवादा में देने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. गांजा के साथ उडि़सा के रहने वाले पिंटू पुरोधा के अलावे जादोपुर के सुनील सहनी तथा राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस कड़ी पूछताछ करने मे ंजुटी है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
ट्रक पर लदा गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
उडि़सा से तस्करी कर लाया गया था जादोपुर में गांजा ट्रक के केबिन में बनाया था गांजा रखने का जगह संवाददाता. गोपालगंज जादोपुर पुलिस ने गांजा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए ट्रक पर लदा 40 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उडि़सा से गांजा तस्करी कर गोपालगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement