28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से बरबाद हुई बागबानी

करोड़ों के आम आंधी में हुए बरबाद48 बगीचों के उखड़ गये पेड़संवाददाता, गोपालगंजआंधी-पानी में किसानों की बागबानी पूरी तरह से बरबाद हो गयी. इस तबाही से किसानों की कमर टूट गयी है. गेहूं की फसल क्षति होने के बाद बागबानी करनेवाले किसानों को उम्मीद थी कि इस वर्ष बेहतर आमदनी होगी. लेकिन, आंधी ने बगीचे […]

करोड़ों के आम आंधी में हुए बरबाद48 बगीचों के उखड़ गये पेड़संवाददाता, गोपालगंजआंधी-पानी में किसानों की बागबानी पूरी तरह से बरबाद हो गयी. इस तबाही से किसानों की कमर टूट गयी है. गेहूं की फसल क्षति होने के बाद बागबानी करनेवाले किसानों को उम्मीद थी कि इस वर्ष बेहतर आमदनी होगी. लेकिन, आंधी ने बगीचे के 98 प्रतिशत आम की फसल को बरबाद कर दिया. किसान बगीचे में स्थिति देख कर सदमे में हैं. करोड़ों की आम तथा लीची की फसल बरबाद हो गयी. बाजार में कच्चा आम पांच रुपये किलो तक बेचा गया. स्थिति ऐसी थी कि कच्चे आम के खरीदार भी नहीं मिल रहे थे. बसडिला के रहनेवाले किसान पं प्रभुनाथ मिश्रा की मानें, तो उनके बगीचा में 1.30 लाख रुपये की आम की क्षति हुई है, जबकि चार पेड़ गिर गये हैं. फसल की क्षति की घाव अभी भरा भी नहीं था कि आम की बरबादी ने कमर तोड़ दी. उचकागांव प्रखंड के खरहरवा में रहनेवाले सत्येंद्र सिंह एवं नागेंद्र सिंह के मकान पर नीम का पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उनके बगीचे को भी भारी नुकसान हुआ. दर्जन भर आम की पेड़ उखड़ कर गिर गये. कुचायकोट के बंगरा गांव के गोपी नाथ राय के बगीचे में भी व्यापक तबाही हुई. किसानों के क्षति के प्रति कृषि विभाग का बागबानी मिशन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें