12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिन महिलाओं ने की पति की लंबी उम्र की कामना

वट सावित्री की पूजा कर महिलाओं ने की कामना वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना को जुटी रही भीड़ फोटो न. 1 संवाददाता, गोपालगंज वट सावित्री की पूजा रविवार को श्रद्धापूर्वक की गयी. सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों और चौक-चौराहों […]

वट सावित्री की पूजा कर महिलाओं ने की कामना वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना को जुटी रही भीड़ फोटो न. 1 संवाददाता, गोपालगंज वट सावित्री की पूजा रविवार को श्रद्धापूर्वक की गयी. सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों और चौक-चौराहों पर स्थित वट वृक्ष की पूजा-अर्चना सुबह से ही शुरू हो गयी. सुहागिन महिलाओं की भीड़ दोपहर तक जुटी रही. अमावस्या तिथि को पड़नेवाली वट सावित्री व्रत पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. महिलाओं ने मिट्टी व सोने-चांदी से बनी सावित्री, सत्यवान व यमराज की प्रतिमाओं पर चंदन-रोली लगा पूजन करने के साथ वट वृक्ष के चारों ओर कच्चे सूत को हल्दी में रंग कर परिक्रमा की. कोई 108 बार, तो कोई 51 बार, कोई 21 बार, कोई 11 बार धागा लपेटता नजर आया.पूजा की मान्यताऐसी मान्यता है कि व्रत रख कर वट वृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है. कथा प्रचलित है कि सावित्री ने यमराज के फंदे से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. इस दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान की यमराज से रक्षा की थी. स्नान दान अमावस्या आज 18 मई को ज्येष्ठी अमावस्या यानी स्नान दान की अमावस्या है. साथ ही सोमवती अमावस्या और सोमवारी व्रत भी. इस दिन स्नान-दान के साथ रुद्राभिषेक करने से काफी फलदायी माना जाता है. स्नान दान अमावस्या को लेकर नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें