विभिन्न केंद्रों पर 500 शिक्षकों ने किया योगदानफोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंजजिले में बने तीन मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया. गौरतलब है कि यह कार्य 15 अप्रैल से ही प्रारंभ होना था, लेकिन हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के कारण यह प्रारंभ नहीं हो सका था. तीन मूल्यांकन केंद्र नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुरकाहां के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि मूल्यांकन कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है तथा निर्देश के आलोक में समय सीमा के अंदर ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राम ने कहा कि उनके यहां मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग एक सौ शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त शिक्षक 17 मई को 10 बजे तक मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. उनकी अनुपस्थिति पर दूसरे शिक्षक को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर लिया जायेगा. डीएवी मूल्यांकन केंद्र के प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य ने कहा कि उनके यहां करीब 200 शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के लिए अपना योगदान दिया है, जबकि एमएस उर्दू केंद्र के प्रधानाध्यापक नेयाज अहमद ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र पर अब तक 200 शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है.क्या कहते हैं अधिकारी”तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी पर चल रहा है. विभागीय निर्देश का अनुपालन हर हालत में किया जायेगा. प्रयास रहेगा कि कॉपियों का मूल्यांकन समय सीमा के अंदर ही हो जाये.अशोक कुमारडीइओ, गोपालगंज
BREAKING NEWS
मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
विभिन्न केंद्रों पर 500 शिक्षकों ने किया योगदानफोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंजजिले में बने तीन मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया. गौरतलब है कि यह कार्य 15 अप्रैल से ही प्रारंभ होना था, लेकिन हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के कारण यह प्रारंभ नहीं हो सका था. तीन मूल्यांकन केंद्र नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement