19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मी के सिर पर स्वच्छता की टोपी

रेलवे सुरक्षा पखवारे में स्वच्छता का निर्णयकर्मियों को पहननी होगी स्वच्छता की टोपीसंवाददाता, गोपालगंज रेलवे अब स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. स्टेशन हो या ट्रेन, हर तरफ सिर्फ स्वच्छता का ही संदेश होगा. पूवार्ेत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महाअभियान को जन-जन तक पहुंचाने […]

रेलवे सुरक्षा पखवारे में स्वच्छता का निर्णयकर्मियों को पहननी होगी स्वच्छता की टोपीसंवाददाता, गोपालगंज रेलवे अब स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेगी. स्टेशन हो या ट्रेन, हर तरफ सिर्फ स्वच्छता का ही संदेश होगा. पूवार्ेत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महाअभियान को जन-जन तक पहुंचाने का नायाब तरीका खोजा है. इसके लिए हर रेलकर्मी स्वच्छता संदेश लिखी टोपी पहनेंगे. अधिकारी हो या कर्मचारी, साफ-सफाई के प्रति यात्रियों को जागरूक करते नजर आयेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडल के लगभग 55 हजार कर्मचारियों के लिए टोपी बनवाने का ऑर्डर दिया है. 26 मई से 9 जून तक मनाये जानेवाले रेलयात्री उपभोक्ता पखवारे के दौरान हर कर्मचारी के सिर पर यह टोपी होगी. इस दौरान लोगों को स्टेशन और ट्रेनों में सफाई के प्रति जागरूक भी करेंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह बताते हैं कि टोपी हर रेलकर्मी के सिर पर होगी, लेकिन टी-शर्ट रनिंग स्टाफ (स्टेशन, ट्रेन और ट्रैक पर कार्य करनेवाले) को ही उपलब्ध कराया जायेगा. महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निर्देशन में स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें