पछिया हवा के कारण मौसम खुशगवार बनाहवा के रु कते ही उमस से परेशान रहे लोगफोटो नं-10संवाददाता,गोपालगंज लगातार कई दिनों से गरमी झेलते लोगों ने गुरु वार की रात थोडी राहत पायी . सूर्यास्त बाद बादलों ने घेरेबंदी शुरू कर दी और रात गहराते गहराते हवा के साथ बादलो ने आसमान पर कब्जा जमा लिया. कई जगह बडी-बडी बूंदें गिरी. कई दिनों से तपती धरती पर गिरी बूंदें भी कुछ ही देर में सूख भी जाती. जब-जब हवा का झोंका टकराता कुछ राहत जरूर दे जाता. हवा के रु कते ही उमस परेशान करने लगती.शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रहीं.पछिया हवा के कारण मौसम खुशगवार बना रहा.आसमान में बादलों का चहलकदमी रात तक बनी रही.हवा का रु ख पलटी मार जातामौसम विज्ञानी कई दिनों से लगातार बूंदाबांदी का अनुमान लगाते रहे लेकिन हवा का रु ख पलटी मार जाता. फिर तल्खी का ही सामना करना पडा. रह-रहकर हल्के बादल बनते और उड जाते. विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय कहते हैं कि सतह से एक किमी ऊपर हवा का रु ख पुरवा होने से नमी का स्तर बढ़ा, लोकल हीटिंग भी हुयी. सूर्यास्त बाद इन दोनों का मेल हुआ अभी बूंदाबांदी की उम्मीद बनी हुई है लेकिन एक दो दिन में आसमान साफ हो जायेगा.हवा का रुख अगर ठीक चला तो मॉनसून 20 जून के आस-पस आ सकता है.बारिश इसबार सामान्य से कम होने की संभावना बनी हुई है.तापमान व आर्द्रता 24 घंटे में अधिकतम तापमान शून्य दशमलव एक डिग्री गिरकर 40.8 से 40.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री बढ़कर 26 से 27.3 डिग्री सेल्सियस हो गया। अधिकतम आर्द्रता का स्तर 67 से 60 व न्यूनतम स्तर 35 फीसदी पर स्थिर रहा.
BREAKING NEWS
बादलों ने डाला डेरा, हवा में घुली ठंड –असंपा
पछिया हवा के कारण मौसम खुशगवार बनाहवा के रु कते ही उमस से परेशान रहे लोगफोटो नं-10संवाददाता,गोपालगंज लगातार कई दिनों से गरमी झेलते लोगों ने गुरु वार की रात थोडी राहत पायी . सूर्यास्त बाद बादलों ने घेरेबंदी शुरू कर दी और रात गहराते गहराते हवा के साथ बादलो ने आसमान पर कब्जा जमा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement