गोपालगंज:हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के फलस्वरूप मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग एक माह से नहीं हो रहा है. इसके लिए तीन मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुरकाहां हैं.
एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुरकाहां के प्रधानाध्यापक नेयाज अहमद ने कहा कि तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर 16 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर इसके लिए शिक्षकों ने योगदान दे दिया है तथा योगदान प्रारंभ है. इसकी पुष्टि एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने की है.
मूल्यांकन कार्य शुरू होने से मैट्रिक परीक्षाफल में देरी की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जायेगी. इससे छात्र-छात्राओं के भविष्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा तथा वे परीक्षाफल के बाद अपने मन लायक शिक्षण संस्थानों मे कही बाहर भी समयानुसार जाकर अपना नाम लिखा सकेंगे. राजकीय कृत उच्च विद्यालय -50 प्रोजेक्ट विद्यालय – 06 अल्पसंख्यक विद्यालय-03 अपग्रेड माध्यमिक विद्यालय – 60 अनुदानित विद्यालय -29 परीक्षार्थियों की संख्या- 45090 छात्र- 22041 छात्राएं – 23049