गोपालगंज. इंडियन ऑयल की ओर से ट्रक पर लाद कर भेजे जा रहे घरेलू प्रेशर रेगुलेटर पर सीआइएस इनवाइस अंकित नहीं होने की बात कह कर एक गैस एजेंसी के निदेशक से छह हजार ऐंठने के मामले में कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गैस एजेंसी के निदेशक मो रेयाजुद्दीन से खुद को सेल्स टैक्स का अधिकारी बतानेवाले व्यक्ति ने दस हजार रु पये की मांग की थी. उसने मांगी गयी राशि में से छह हजार रु पये एक खाते में जमा कराया था.
जब पूरे मामले की जांच की गयी, तो पैसा मांगनेवाला फर्जी व्यक्ति निकला. इस मामले में खाता संचालक सगीर खान सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है. एसपी के आदेश पर कांड अंकित करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.