Advertisement
छात्रों के स्वास्थ्य की जांच एक जून से
गोपालगंज : स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य की जांच एक जून से अभियान चला कर की जायेगी. शून्य से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप होगा. सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी. मेडिकल चेकअप के साथ बच्चों को दवा और प्राथमिक इलाज भी होगा. जांच के दौरान गंभीर […]
गोपालगंज : स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य की जांच एक जून से अभियान चला कर की जायेगी. शून्य से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप होगा. सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी. मेडिकल चेकअप के साथ बच्चों को दवा और प्राथमिक इलाज भी होगा.
जांच के दौरान गंभीर बीमारी होने पर उच्चस्तरीय इलाज के लिए बाहर भेजा जायेगा. इलाज की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क होगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में करीब 16 लाख बच्चों के हेल्थ की जांच की जायेगी. इस अभियान के तहत वैसे बच्चों की भी जांच की जायेगी, जो स्कूल जाने से वंचित हैं.
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की जांच पूरी होने के बाद प्राथमिक, मिडिल और हाइस्कूल के छात्रों की जांच होगी. इसके लिए जिला स्तर पर मेडिकल टीम का गठन किया गया है.
22 टीमें है गठित, छह और बनेगी मेडिकल टीम
एक जून से शुरू होने वाले हेल्थ जांच अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 22 टीमें गठित की है. जिले में बच्चों की संख्या को देखते हुए सिविल सजर्न ने छह और मेडिकल टीम का गठन करने की बात कही है. सीएस ने बताया कि 22 टीम फिलहाल गठित की गयी है. जिसमें डॉक्टर, एएनएम और अन्य कर्मी शामिल है. अभियान शुरू होने से पहले छह और मेडिकल टीम का गठन कर लिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
प्रत्येक दिन होगी मेडिकल चेकअप की समीक्षा
मेडिकल टीम द्वारा बच्चों की चेकअप करने के बाद रिपोर्ट जिला मुख्यालय स्थित सिविल सजर्न के कार्यालय में हर रोज देनी होगी. सिविल सजर्न और नोडल पदाधिकारी प्रत्येक दिन मेडिकल चेकअप की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे. दूसरे दिन अभियान में शामिल होने वाले मेडिकल टीम को दिशा-निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिया जायेगा. मेडिकल चेकअप के लिए ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार – प्रसार भी कराया जायेगा.
मेडिकल टीम में ये होंगे शामिल
डॉक्टर- दो
फॉर्मासिस्ट – एक
एएनएम – एक
फोटो : सिविल सजर्न का लगाना है
क्या कहते है अधिकारी
‘‘एक जून से शून्य से लेकर 18 साल तक के बच्चों की मेडिकल चेकअप की जायेगी. विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंच कर बच्चों की हेल्थ जांच करेगी. मेडिकल चेकअप के बाद छात्रों की नि: शुल्क इलाज की जायेगी. ’’
डॉ. विभेष प्रसाद सिंह,
सिविल सजर्न, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement