12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लूटने की योजना में थे लुटेरे

हाइवे लुटेरा गिरोह के नौ सदस्य दो बोलेरो के साथ गिरफ्तार महम्मदपुर/सिधवलिया : हाइवे लुटेरा गैंग के नौ सदस्यों को दो बोलेरो तथा ‘मास्टर की’ के साथ पुलिस ने ग्रामीणों और बैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह के सहयोग से गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस गैंग […]

हाइवे लुटेरा गिरोह के नौ सदस्य दो बोलेरो के साथ गिरफ्तार
महम्मदपुर/सिधवलिया : हाइवे लुटेरा गैंग के नौ सदस्यों को दो बोलेरो तथा ‘मास्टर की’ के साथ पुलिस ने ग्रामीणों और बैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह के सहयोग से गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस गैंग के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुट गयी है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग का नेटवर्क होने की बात कही जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे बरौली पुलिस बढ़ेया मोड़ के समीप एनएच-28 पर वाहन जांच कर रही थी.
इसी बीच बोलेरो पर सवार अपराधी पहुंचे. पुलिस ने हाथ दिया, तो बरौली के थानेदार मुन्ना कुमार के वाहन में धक्का मारते हुए पूरब की ओर भाग निकले. बरौली के थानाध्यक्ष ने पीछा किया तथा सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष म नौशाद को सूचित किया. पुलिस बोलेरो की तलाश में जुट गयी. इसी बीच महम्मदपुर पुलिस ने सफियाबाद गांव की तरफ भाग रहे एक बोलेरो का पीछा किया. उधर से बैकुंठपुर से आ रहे विधायक मंजीत सिंह को पता चला, तो वे भी अपने बॉडीगार्ड के साथ लुटेरो का पीछा करने लगे. चारों तरफ से घिरा देख लुटेरे बोलेरो छोड़ कर भागने लगे.
लुटेरों को भागते देख ग्रामीण, विधायक तथा पुलिस ने मिल कर चार लुटेरों को दबोच लिया तथा बोलेरो को जब्त किया. वही सिधवलिया पुलिस तथा बरौली पुलिस ने बरहिमा मोड़ के पास से पांच लुटेरों को बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये लुटेरों के पास से मास्टर चाबी तथा कई आपत्तिजनक समान बरामद किये गये हैं.
लुटेरों की पहचान सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव के छोटे नट, मिथुन नट, सुरेंद्र नट, जमुना नट, सरयू नट, भूवर नट खैरा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग गांव के तेरस नट, नागरा गांव में सुनील नट तथा कन्हैया नट के रूप में की गयी है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाइवे पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने जाल बिछाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें