-बैकुंठपुर में करेंगे 21.80 करोड़ रुपये के योजना का शिलान्यास संवाददाता, गोपालगंजसूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. पथ निर्माण मंत्री यहां 21.80 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बैकुंठपुर के विधायक मंजीत कुमार सिंह के प्रयास से क्षेत्र का चहंुमुखी विकास किया गया है. कई बड़े – बड़े पुल तथा सड़कों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. विधायक के प्रयास से पथ निर्माण मंत्री ने कई योजनाओं की स्वीकृति दी है. शुक्रवार को जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा, उनमें खैरा सत्तर घाट रोड 108.66 लाख, इसी रोड में दो पुल 143.20 लाख, प्यारेपुर आशा खैरा हमीपुर रोड 1723.50 लाख तथा छपरा सलेमपुर रोड 21.29 लाख शामिल है. इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मीगंज बाजार और मध्य विद्यालय कृतपुरा बंगरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
कल आयेंगे पथ निर्माण मंत्री
-बैकुंठपुर में करेंगे 21.80 करोड़ रुपये के योजना का शिलान्यास संवाददाता, गोपालगंजसूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. पथ निर्माण मंत्री यहां 21.80 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement