Advertisement
अस्पताल में मरीजों पर भी आयी आफत
गोपालगंज : भूकंप से मरीजों पर भी आफत आ गयी. सरकारी और निजी अस्पतालों में भरती मरीज सड़कों पर उतर आये. मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक और कर्मी भी सड़कों पर दिखे. दोपहर तक सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही. इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीज हाथों में स्लाइन की बोतल लेकर बाहर निकल पड़े. घंटों फर्श […]
गोपालगंज : भूकंप से मरीजों पर भी आफत आ गयी. सरकारी और निजी अस्पतालों में भरती मरीज सड़कों पर उतर आये. मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक और कर्मी भी सड़कों पर दिखे. दोपहर तक सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही.
इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीज हाथों में स्लाइन की बोतल लेकर बाहर निकल पड़े. घंटों फर्श पर स्लाइन चढ़ाना पड़ा. गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिनेमा रोड में स्थित एक निजी नर्सिग होम के मरीज सड़क पर ही बेड लगा कर इलाज कराने लगे. वहां करीब आधा घंटा वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
अस्पताल में भरती कई मरीज अपने घर लौट गये. शाम तक अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी था. सबसे अधिक मरीज हार्ट अटैक के शिकार पहुंचे. इमरजेंसी वार्ड में भरती बेड छोड़ कर बाहर निकल गये. मरीजों के बाहर निकलने पर इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया.
भूकंप के पहले झटके में ही इमरजेंसी वार्ड के भवन में दरार आ गयी. आपदा वार्ड और इमरजेंसी वार्ड के बीच दीवार में दरार आयी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने इसकी जानकारी सिविल सजर्न को दी. इमरजेंसी वार्ड की दीवार में दरार आने की सूचना मिलने पर अस्पताल के अधिकारियों ने मुआयना कर वार्ड का जायजा लिया.
सुरक्षाकर्मी राइफल को छोड़ हुए गायब
भूकंप आने पर हर शख्स सुरक्षित ठिकाना ढ़ूढ़ने में लगा था. शहर के आंबेडकर चौक और सदर अस्पताल में तैनात सिपाही भी अपनी सरकारी राइफल को छोड़ सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लगे रहे. काफी देर बाद माहौल शांत होने पर वापस अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे और हथियार को उठाया. शुक्र था उनके सरकारी हथियार पर किसी की नजर नहीं लगी.
मोबाइल सेवा बाधित
गोपालगंज. भूकंप के झटके के कारण लोग एक बार फिर दहशतजदा हैं. धरती डोलते ही लोग अपने सगे-संबंधियों का हाल-चाल जानने के लिए फोन से संपर्क करने लगे, तो उन्हें निराशा हाथ लगी. भूकंप के कारण सभी कंपनियों की मोबाइल सेवाएं दो घंटे तक ठप रहीं. लोग अपने नजदीकी लोगों का हाल-चाल जानने के लिए बेहाल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement