12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक में तालाबंदी कर महिलाओं का हंगामा

बैंक पर खाता नहीं खोलने का लगाया आरोपफोटो-8संवाददाता, बैकुंठपुरदिघवा दुबौली स्थित सेंट्रल बैंक के गेट बंद कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक का कामकाज बाधित कर घंटों हंगामा किया. महिलाओं का खाता महीनों से नहीं खोला जा रहा था. इससे नाराज महिलाओं ने ब्रांच मैनेजर की लापरवाही व मनमानी के खिलाफ जम कर […]

बैंक पर खाता नहीं खोलने का लगाया आरोपफोटो-8संवाददाता, बैकुंठपुरदिघवा दुबौली स्थित सेंट्रल बैंक के गेट बंद कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक का कामकाज बाधित कर घंटों हंगामा किया. महिलाओं का खाता महीनों से नहीं खोला जा रहा था. इससे नाराज महिलाओं ने ब्रांच मैनेजर की लापरवाही व मनमानी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब दर्जनों महिलाएं मंगलवार को अपना खाता खोलवाने के लिए आग्रह करने बैंक पहुंचीं व प्रभारी मैनेजर द्वारा हड़काया जाने लगा. आक्रोशित महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता रवि रंजन उर्फ विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में बैंक में घेरा डालो डेरा डालो का नारा लगाते तालाबंदी कर बैंककर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगीं. कहा कि ब्रांच में अबला जान कर सम्मान नहीं दिया जाता है. करीब दो माह से खाता खोलने की दौड़ लगाने के बाद ऐसी नौबत आयी है. बैंक में अब तक एटीएम सेवा भी शुरू नहीं हो सकी है. पिछले माह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जब बैंक के खिलाफ धरना दिया, तो सेंट्रल बैंक के आरएम ने 15 अप्रैल तक एटीएम सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, अब तक ना एटीएम सेवा शुरू हुई. बैंक के प्रभारी प्रबंधक राजकुमार प्रसाद ने बताया कि इन दिनों बीमार रहने के कारण ब्रांच मैनेजर छुट्टी पर हैं. बैंक में स्टाफ की कमी है. कई दिनों सप्ताह से बीएसएनएल का लिंक फेल चल रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ सअनि सुरेश ठाकुर ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. प्रदर्शनकारियों में मंजु देवी, हसीना खातून, प्रभावती देवी, रूपांती, आशा, चुरामन, कबूतरी, चंद्रवाती, ज्ञांती, रशीदा नैना, विकास, रागिनी, फूलवंती, शिवरती आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें