गोपालगंज. सोशल साइट पर विधान परिषद चुनाव का वार शुरू हो गया है. फेसबुक और व्हाट्स् एप पर चुनाव की सरगरमी बढ़ी हुई है. कुछ खास साइट से चुनाव को भाजपा बनाम राजद व जदयू की चर्चा कर आम लोगों से वोटिंग करायी जा रही है. फेसबुक पर भाजपा के उम्मीदवार आदित्य नारायण पांडेय, राजद से महंथ सत्यदेव दास तथा जदयू से विधान पार्षद सुनील सिंह के नाम पर सोशल साइट पर लगातार परिचर्चा की जा रही है.
यहां तक की तीनों प्रत्याशियों की तसवीर डाल कर सबसे बेहतर कौन की वोटिंग करायी जा रही है. फेसबुक पर तीनों प्रत्याशी छाये हुए हैं. हालांकि जदयू को छोड़ कर बाकी किसी दल ने अपने उम्मीदवार का घोषणा नहीं की है. वैसे भाजपा से आदित्य नारायण पांडेय की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है.
राजद के तरफ से उम्मीदवारी पेश करनेवाले महंथ सत्यदेव दास को लेकर संशय बना हुआ है. राजद और जदयू के विलय की प्रक्रिया में जदयू के विधान पर्षद सुनील सिंह की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. ऐसे में सत्य देव दास को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी आश्वस्त नहीं हैं. हालांकि राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की माने तो जनता परिवार में लालू जी और नीतीश जी को बैठ कर निर्णय लेना है कि गोपालगंज में उम्मीदवार कौन होगा. वैसे हमारी कोशिश महंथ सत्य देव दास को लेकर है.