28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

गोपालगंज : एमएलसी चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सही ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची तैयार किये जाने का काम शुरू हो गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्राधिकार […]

गोपालगंज : एमएलसी चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सही ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की सूची तैयार किये जाने का काम शुरू हो गया है.
अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि एवं नगर प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं. ये एमएलसी चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. नगर पर्षद के वार्ड पार्षद, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, जिला पर्षद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य मतदाता होते हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों की मांगी रिपोर्ट
एमएलसी चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ नगर पर्षद एवं नगर पंचायत के निर्वाचित वार्ड पार्षदों के निर्धारित प्रपत्र में सूचना से संबंधित रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पर्षद व जिला पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारियों से मांगी गयी है.
इसके तहत स्थानीय निकाय का नाम, पद नाम, निर्वाचित सदस्य का नाम एवं क्षेत्र संख्या, उनके माता-पिता या पति-पत्नी का नाम, लिंग, जन्मतिथि, इपिक संख्या, निर्वाचन विवरणी, विधानसभा क्षेत्र के नाम एवं संख्या, भाग संख्या, निर्वाचन क्रमांक, पत्रचार का पूर्ण पते की रिपोर्ट पदाधिकारियों से मांगी गयी है. इसके लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने दो दिनों का अल्टीमेटम पदाधिकारियों को दिया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जिले में 3841 मतदाता हैं. इनमें से 3827 मतदाता ही अपने पद पर पदस्थापित हैं. इनकी रिपोर्ट मांग कर मतदाता सूची तैयार करायी जा रही है, ताकि एमएलसी चुनाव सही ढंग से संपन्न कराया जा सके.
जावेद एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें