17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरों को मिली आवास योजना की दूसरी किस्त

राशि मिलते ही लाभुक के चेहरे खिलेजिला मत्स्य कार्यालय में बंटे 3.20 लाखअब तक 26 लाभुकों को मिली राशि57 और लाभुकों को मिलना है चेक फोटो-2संवाददाता, गोपालगंजहाथों में इंदिरा आवास का चेक मिलते ही मछुआरे उछल पड़े. उनमें खुशियों का ठिकाना नहीं था. सभी के चेहरे पर मुस्कान थी. खुशी क्यों न हो, अब जो […]

राशि मिलते ही लाभुक के चेहरे खिलेजिला मत्स्य कार्यालय में बंटे 3.20 लाखअब तक 26 लाभुकों को मिली राशि57 और लाभुकों को मिलना है चेक फोटो-2संवाददाता, गोपालगंजहाथों में इंदिरा आवास का चेक मिलते ही मछुआरे उछल पड़े. उनमें खुशियों का ठिकाना नहीं था. सभी के चेहरे पर मुस्कान थी. खुशी क्यों न हो, अब जो उनके अर्धनिर्मित घरों का निर्माण होनेवाला है. चेक मिलते ही मछुआरों को चेहरे खिल उठे. जिला मत्स्य विभाग में शनिवार को 16 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये का चेक जिला मत्स्य पदाधिकारी सूर्य प्रकाश राम द्वारा बांटा गया. गौरतलब है मछुआ आवास योजना वर्ष 2013-14 के अंतर्गत जिले के 83 मछुआरों को मछुआ आवास योजना का लाभ दिया गया. शनिवार को इस योजना की दूसरी किस्त का वितरण 16 लाभुकों को बीच किया गया. लिंटर तक का काम होने के बाद निर्माण कार्य रुका हुआ था. भौतिक सत्यापन के बाद दूसरी किस्त की राशि दी जा रही है. इसके अंतर्गत पूर्व में गोपालगंज के 10 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि दी जा चुक है. शनिवार को बरौली के 16 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि दी गयी. शेष 57 मछुआरों को भौतिक सत्यापन के बाद राशि जल्द दी जायेगी. शनिवार को चेक प्राप्त करनेवालों में मैनेजर महतो, धर्मनाथ महतो, हीरा लाल बीन, अंबिका बीन, मजिस्टर महतो, विंदेश्वरी महतो आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें