गोपालगंज : अगर आप अल्पसंख्यक हैं. पैसे के अभाव में निजी स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे, तो आपके लिए यह खुशखबरी है. अब मैट्रिक तक निजी स्कूल में पढ़नेवाले अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार फीस देगी. सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्रओं को को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है.
इसके तहत गोपालगंज जिले के सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं मदरसा में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि मिलेगी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा योजना तैयार की गयी है. लाभान्वित होनेवाले सभी छात्र-छात्रओं की राशि सीधे बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. छात्रवृत्ति राशि से लाभान्वित होनेवाले जिले के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्रओं की सूची तैयार कर ली गयी है.
मिलेंगे शुल्क व मेंटेनेंस खर्च : प्री-मैट्रिक में अध्ययनरत अल्पसंख्यक जाति के छात्र-छात्रओं को उनके विद्यालय के द्वारा निर्धारित शिक्षण शुल्क के साथ-साथ एक हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से मेंटेनेंस खर्च भी छात्र-छात्रओं के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है.
लाभुकों का बैंक खाता मुहैया कराएं प्राचार्य : अल्पसंख्यक जाति के छात्र-छात्रओं के बैंक खाता उनके प्राचार्य मुहैया कराएं.
बैंकों में खाता खोल कर खाता नंबर विद्यालय के प्राचार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में मुहैया कराएं, ताकि छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्रओं के खाते में भेजी जा सके.