24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र के नाटक से पूरी रात परेशान रही पुलिस

आधी रात को मोतिहारी से बरामद हुआ छात्रअपहरण की आशंका से दहशत में थे परिजनसंवाददाता, गोपालगंजछात्र के नाटक से पूरी रात शहर की पुलिस बेचैन रही. अपहरण की आशंका को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी थी. उधर, पुलिस ने छात्र से मोतिहारी शहर से बरामद कर लिया. छात्र के बरामद होने के […]

आधी रात को मोतिहारी से बरामद हुआ छात्रअपहरण की आशंका से दहशत में थे परिजनसंवाददाता, गोपालगंजछात्र के नाटक से पूरी रात शहर की पुलिस बेचैन रही. अपहरण की आशंका को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी थी. उधर, पुलिस ने छात्र से मोतिहारी शहर से बरामद कर लिया. छात्र के बरामद होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. बता दंे कि शहर के पुरानी चौक के रहने वाले सौरभ इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक जितेंद्र प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार, जो थावे रोड स्थित विप्रासि इंटरनेशन स्कूल की नौंवी कक्षा का छात्र है. गुरुवार की दोपहर दिन के एक बजे जब वह विद्यालय से निकला, तो लापता हो गया. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला तो तत्काल नगर थाना में रात के दस बजे अपहरण की संभावना जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया. शहर में व्यवसायी के पुत्र के अगवा होने की खबर पर तत्काल पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, एसपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार व्यवसायी के घर पहुंचे और पुरी जानकारी लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच आधी रात में छात्र ने मोतिहारी से अपने परिजनों को फोन किया. फोन आते ही परिजन सहम उठे. हालांकि पुलिस कप्तान ने मोतिहारी पुलिस को भेज कर तत्काल अपने कब्जा में ले लिया. जांच के बाद पुलिस कप्तान ने बताया कि छात्र ने पूरी तरह से नाटक किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें