परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठकसंवाददाता, हथुआपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीरगंज में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक हुई, इसमें सरकार द्वारा की गयी घोषणा को निराधार बताया गया. शिक्षक नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार वेतनमान की घोषणा न कर कमेटी द्वारा की गयी अनुशंसा को भविष्य में लागू करने की बात कह रही है. यह शिक्षकों के साथ धोखा है. सरकार शिक्षकों को ठग रही है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. यदि सरकार कमेटी की अनुशंसा को लागू करना ही चाहती है, तो उसे कमेटी में शिक्षक संघ के नेताओं को भी शामिल करना चाहिए. सरकार की नीयत साफ नहीं है. यदि उसे वेतनमान देना ही है, तो कैबिनेट की बैठक बुला कर प्रस्ताव पारित कर इसकी घोषणा करनी चाहिए. शिक्षक सरकार के घोषणा से खुश नहीं हैं और वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. मौके पर श्याम लाल यादव, विजय यादव, धनंजय सिंह, मनोज कुमार, इम्तियाज अली, मोतीचंद सिंह, मंजू देवी, नूरआलम, मंसूर आलम, बैरिस्टर प्रसाद, राधेश्याम चौधरी अनिता देवी, सारिका कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद थे.
शिक्षकों को ठग रही है सरकार: शिक्षक संघ
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठकसंवाददाता, हथुआपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीरगंज में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक हुई, इसमें सरकार द्वारा की गयी घोषणा को निराधार बताया गया. शिक्षक नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि सरकार वेतनमान की घोषणा न कर कमेटी द्वारा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement