प्याज की फसल सड़ने से आयी आफतबारिश से गेहूं के बाद प्याज की फसल बरबादफोटो-2 (फोटो नहीं आया था)संवाददाता, गोपालगज बार-बार हो रही बारिश ने रबी की फसल को बरबाद कर दिया है. किसानों की कैश क्र ाफ्ट प्याज की खेती भी चौपट हो रही है. प्याज के पौधे पीले हो गये थे. इसे लेकर किसान चिंतित हैं. सप्ताह भर पहले हुई बारिश का असर दिखाई दे रहा है. खेतों में पानी लगने से पौधे गल रहे हैं. इसका दुष्प्रभाव प्याज की पैदावार पर पड़ने की आशंका है. प्याज की खेती में भले ही अच्छा मुनाफा होता है, लेकिन उसमें खर्चा भी बहुत होता है. प्रति बीघा 15 से 18 हजार रु पये लागत आती है. पैदावार कम होते देख चर्चा शुरू हो गयी है कि अब पूंजी निकालना मुश्किल है. किसान संतोष राय, सोनू राय, रामजी पांडेय, रवींद्र राय ने बताया कि रबी की फसल बरबाद होने के बाद प्याज की खेती से काफी उम्मीदें थीं. अब तो लगायी गयी पूंजी ही डूबती दिखाई दे रही है. कुचायकोट, पंचदेवरी, हथुआ, उचकागांव समेत अधिकतर गांवों में बड़े पैमाने पर खेती होती है, लेकिन बुरा हाल है.
बारिश ने प्याज की खेती पर लगाया ग्रहण (असंपादित)
प्याज की फसल सड़ने से आयी आफतबारिश से गेहूं के बाद प्याज की फसल बरबादफोटो-2 (फोटो नहीं आया था)संवाददाता, गोपालगज बार-बार हो रही बारिश ने रबी की फसल को बरबाद कर दिया है. किसानों की कैश क्र ाफ्ट प्याज की खेती भी चौपट हो रही है. प्याज के पौधे पीले हो गये थे. इसे लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement