13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह ‘ग’ कर्मियों का सीसीएसी मंे नामांकन शुरू

-पहला बैच 18 व दूसरा बैच 25 मई से – बैच में शामिल होने के लिए शुरुआत से पूर्व लेना होगा नामांकन -जेलर सहित कई विभागों के 20 कर्मियों ने ली अब तक ट्रेनिंग संवाददाता, गोपालगंजजून परीक्षा के लिए बिहार सरकार के समूह ‘ग’ कर्मियों का कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी में नामांकन शुरू हो गया है. […]

-पहला बैच 18 व दूसरा बैच 25 मई से – बैच में शामिल होने के लिए शुरुआत से पूर्व लेना होगा नामांकन -जेलर सहित कई विभागों के 20 कर्मियों ने ली अब तक ट्रेनिंग संवाददाता, गोपालगंजजून परीक्षा के लिए बिहार सरकार के समूह ‘ग’ कर्मियों का कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी में नामांकन शुरू हो गया है. नाइलिट के अधिकृत केंद्र गोपालगंज आइटी पार्क में बिहार सरकार के अधीन कार्यरत समूह ‘ग’ के कर्मी नामांकन लेकन कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए पहला बैच 18 व दूसरा बैच 25 मई से शुरू होगा. इस कोर्स का उद्देश्य बिहार सरकार के सभी समूह ‘ग’ कर्मियों को कंप्यूटर के ज्ञान से जोड़ना है. बताते चलें कि कंप्यूटर की सक्षमता के मद्देनजर राज्य के सभी नाइलिट केंद्रों पर यह कोर्स कराया जा रहा है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार सेवक संपुष्टि के लिए सक्षमता नियमावली 2011 में निहित प्रावधान के अंतर्गत नाइलिट के कंप्यूटर कोर्स सीसीएसी में उत्तीर्णता का प्रमाणपत्र आवश्यक किया गया है. इसके बिना समूह ‘ग’ कर्मियों की वेतनवृद्धि नहीं हो पायेगी तथा वे बहुत-सी सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे. इस मौके पर आइटी पार्क के निदेशक परवेज आलम ने बताया कि नये बैच में शामिल होने के लिए बैच की शुरुआत से पहले ही नामांकन लेना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अब तक जेलर सहित खनन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, नहर प्रमंडल, पीएचइडी के 20 कर्मी इस कोर्स की ट्रेनिंग ले चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें