छात्र नेताओं ने बैठक कर लिया निर्णयराज्यपाल से की कार्रवाई की मांगनौ माह से परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने पर बढ़ा आक्रोश फोटो-6संवाददाता, गोपालगंजजय प्रकाश विवि, छपरा के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने मुहिम शुरू कर दी है. कुलपति के कारण शैक्षणिक व्यवस्था चौपट होने से छात्र आक्रोशित हैं. बिहारी छात्र मोरचा ने बैठक कर कुलाधिपति से तत्काल प्रभाव से कुलपति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कॉपी घोटाला मामले के आरोपित कुलपति की जमानत याचिका खारिज होने पर छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. छात्र मोरचा के संयोजक सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब से कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता हुए हैं, तब से विवि के अकादमिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जा रहा. एक वर्ष बाद स्नातक द्वितीय सत्र के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया. नौ माह से स्नातक प्रथम खंड का परीक्षाफल नहीं आया. जबकि पीजी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल छह माह से लंबित है. प्रायोगिक परीक्षा भी नहीं ली गयी. बता दें कि गोपालगंज कमला राय महाविद्यालय में भौतिकी के 156, रसायन शास्त्र के 196 छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में अनुपूरक विषय गणित में प्रायोगिक परीक्षा का अंक जोड़ कर भेजा गया. जबकि गणित की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती. अंक पत्र में गड़बड़ी के कारण 350 छात्रों का नामांकन पीजी में नहीं हो रहा. कई विद्यालयों में पीजी के कई विषयों में सीटें खाली रह गयीं. लेकिन कुलपति को छात्र विरोधी बताया और बिहार सरकार तथा कुलाधिपति से प्रो द्विजेंद्र गुप्ता को कुलपति पद से हटाने की मांग की. बैठक में प्रिंस कुंवर, दीपक वर्णवाल, धन्नु राजा, गुडि़या कुमारी, गुड्डी कुमारी, सुरेश यादव सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.
कैंपस पेज- कुलपति के खिलाफ छात्रों की मुहिम शुरू
छात्र नेताओं ने बैठक कर लिया निर्णयराज्यपाल से की कार्रवाई की मांगनौ माह से परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने पर बढ़ा आक्रोश फोटो-6संवाददाता, गोपालगंजजय प्रकाश विवि, छपरा के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने मुहिम शुरू कर दी है. कुलपति के कारण शैक्षणिक व्यवस्था चौपट होने से छात्र आक्रोशित हैं. बिहारी छात्र मोरचा ने बैठक कर कुलाधिपति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement