भ्रष्टाचार के खिलाफ बरौली में दूसरे दिन टूटा अनशनडीडीसी को करना पड़ा अनशनकारियों के आक्रोश का सामनाबीडीओ के आश्वासन पर अनशन हुआ समाप्तसभी डीलरों की गहन जांच कराने का निर्णयफोटो-23 बरौली. गरीबों के निवाला को डीलरों ने कालाबाजारी की भेंट चढ़ा दी और गरीब राशन के लिए दौड़ते रह गये. अधिकारियों को लगातार पत्राचार करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आखिरकार सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन प्रखंड मुख्यालय पर शुरू हो गया. इस बीच मंगलवार को पहुंचे डीडीसी सुनील कुमार को अनशनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि डीडीसी ने अनशनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी. उधर, स्थिति बिगड़ते देख बीडीओ कुमार प्रशांत ने अनशनकारियों से वार्ता की. अनशनकारियों की मांग पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां से बात की. अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनके आरोप पर प्रखंड के सभी डीलरों के स्टॉक से लेकर वितरण तक की गहन जांच करायी जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अनशनकारियों का आरोप है कि मार्च महीने का उठाव कर बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड में अनाज को कालाबाजार में बेचा गया है. जिसमें एमओ से लेकर एसएफसी की प्रबंधक तक की मिली भगत है. बीडीओ की पहल पर मिलन तिवारी, अमिताभ यादव, दिवाकर यादव, राधे श्याम, कर्ण यादव, मो परवेज आलम, राज किशोर कुशवाहा, नागेंद्र प्रसाद, आजाद आलम को जूस मिला कर अनशन तोड़वाया गया.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार के खिलाफ बरौली में दूसरे दिन टूटा अनशन
भ्रष्टाचार के खिलाफ बरौली में दूसरे दिन टूटा अनशनडीडीसी को करना पड़ा अनशनकारियों के आक्रोश का सामनाबीडीओ के आश्वासन पर अनशन हुआ समाप्तसभी डीलरों की गहन जांच कराने का निर्णयफोटो-23 बरौली. गरीबों के निवाला को डीलरों ने कालाबाजारी की भेंट चढ़ा दी और गरीब राशन के लिए दौड़ते रह गये. अधिकारियों को लगातार पत्राचार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement