गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से राजालाल गिरि तथा दूसरे पक्ष से रामनरेश गिरि घायल हो गये, जबकि कटेया थाना क्षेत्र के लाला पचमवां गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुछ लोगों ने लखीचंद पासवान, अनिल पासवान तथा रूपा कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, कटेया थाना क्षेत्र के अमेया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में कुछ लोगों ने टुन्नू तिवारी को मारपीट कर घायल कर दिया.
जादोपुर थाना क्षेत्र के बैरिया खवाजेपुर गांव में हुई मारपीट में मूरत देवी घायल हो गयी. सिधविलया थाना क्षेत्र के शेर भोज टोला गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने हरिओम राय को मारपीट कर घायल कर दिया. भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में धनिमतया देवी, मालती देवी तथा आनंद कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया.