फोटो-18संवाददाता, गोपालगंजमीरगंज थाना क्षेत्र के रानी सरिसवा गांव में बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी सरिसवा गांव के नंदलाल राम रविवार को अपने दरवाजे पर बैेठे हुए थे. इस बीच अर्थिंग के तार से स्पर्श हुआ और पूरे शरीर में करेंट दौड़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पत्नी शिव कुमारी देवी के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा. पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने पहले ही अभियंता को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी थी. मकान बनाने के दौरान करेंट की चपेट में आया युवकगोपालगंज शहर के वार्ड नं-26 में एक मकान को बनाने के दौरान सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी गयीं. 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार के नीचे से घर बनाने के दौरान एक युवक करेंट की चपेट में आया गया. उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की शिकायत आसपास के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां से की थी. रविवार को साजिश के तहत घर की छत को ढालने का काम शुरू हो गया. इसके लिए बाहर से कुछ लोगों को बुला कर रखा गया था. इस बीच काम कराने के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आने से 22 वर्षीय युवक आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोक दिया है.
बिजली के करेंट से मजदूर की मौत
फोटो-18संवाददाता, गोपालगंजमीरगंज थाना क्षेत्र के रानी सरिसवा गांव में बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी सरिसवा गांव के नंदलाल राम रविवार को अपने दरवाजे पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement