Advertisement
शिक्षकों को गुमराह कर रही सरकार
हड़ताल के 22 वें दिन भी नहीं खुले विभागीय कार्यालयों के ताले गोपालगंज : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के 22 वें दिन भी जिले के विभागीय कार्यालयों में ताले लटके रहे विद्यालयों मे पठन-पाठन रहा. डीइओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरना-सभा की अध्यक्षता […]
हड़ताल के 22 वें दिन भी नहीं खुले विभागीय कार्यालयों के ताले
गोपालगंज : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के 22 वें दिन भी जिले के विभागीय कार्यालयों में ताले लटके रहे विद्यालयों मे पठन-पाठन रहा. डीइओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरना-सभा की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिंह एवं संचालन गुलाम सरवर ने किया.
संबोधन के दौरान डॉ सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक सरकार के हर छल-कपट एवं दमन का जवाब अपनी सुनियोजित रणनीति से देंगे. आंदोलन का समर्थन करते हुए पूर्व प्रमुख भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि निकू तथा पिकू की जोड़ी शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों को तोड़ रही है.
लिये गये निर्णय के आलोक में डीइओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरने में सोमवार को पंचदेवरी व विजयीपुर, मंगलवार को मांझा व बैकुंठपुर, बुधवार को थावे व भोरे, गुरुवार को हथुआ व कटेया, शुक्रवार को उचकागांव एवं सिधवलिया, शनिवार को कुचायकोट तथा रविवार को बरौली एवं फुलवरिया के शिक्षक उपस्थित होकर आंदोलन को सशक्त बनायेंगे.
महासंघ के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सदर प्रखंड के शिक्षक प्रतिदिन धरना में उपस्थित रहेंगे. माध्यमिक परीक्षा संघ द्वारा निकाले गये मशाल जुलूस मे हजारों की तादाद में शिक्षक शामिल हुए. इस धरना में मन्नु पांडेय, शिवेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह, जमशेद आलम, सुनील कुमार, कमलेश, संजय कुमार व अवध बिहारी सिंह आदि शामिल थे.
इधर, बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा द्वारा हड़ताल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह ने कहा कि गित 22 दिनों से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि हड़ताल मांगों की पूर्ति तक जारी रहेगी. मौके पर अशोक तिवारी, जयनारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, कौशर अली, संदीप कुमार वर्मा व मनोज कुमार पुष्पेंद्र आदि शामिल थे.
भूकंपपीड़ितों के लिए किया भिक्षाटन
गोपालगंज : गुरुवार को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शहर में भिक्षाटन किया. दुकानों में घूम-घूम कर पीड़ितों की मदद के लिए भिक्षाटन किया. जिला परिषद के सदस्य व भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष लखन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय से एकजुट होकर निकले.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भिक्षाटन से एकत्रित राशि नेपाल के भूकंपपीड़ितों के पास भेजी जायेगी. गोपालगंज के डीएम को राशि एकत्रित कर सौंपा जायेगा. मौके पर गौतम कुमार, गोविंद कुमार गोविंद, पीयूष कुमार, दीपक कुमार सिंह, सुदीप कुमार, आशुतोष कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement