Advertisement
बिजली कार्यालय में किया हंगामा
गोपालगंज : बुधवार को आखिरकार नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. नगरवासी बिजली कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग जजर्र तार बदलने और आपूर्ति ठीक करने की मांग कर रहे थे. नगर पर्षद के वार्ड संख्या 23 के उपभोक्ता 11 बजे बिजली कार्यालय पहुंचे तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों […]
गोपालगंज : बुधवार को आखिरकार नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. नगरवासी बिजली कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग जजर्र तार बदलने और आपूर्ति ठीक करने की मांग कर रहे थे.
नगर पर्षद के वार्ड संख्या 23 के उपभोक्ता 11 बजे बिजली कार्यालय पहुंचे तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि हरखुआ गांव में एक तार के माध्यम से बिजली की सप्लाइ की गयी है. तार जजर्र होने के कारण अक्सर टूटता रहता है, जिससे अब तक आधा दर्जन गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य जानवरों की मौत हो चुकी है.पिछले एक साल से लो वोल्टेज की समस्या है.
इसे ठीक करने की विभाग से बार-बार मांग की गयी, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं सुधरी है. जबकि बिल विभाग लगातार वसूल रहा है.
इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता ने कहा कि एक माह के भीतर समस्या दूर कर दी जायेगी, तब जाकर नगरवासी शांत हुए. गोविंद वर्णवाल के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में संतोष यादव, सतन चौधरी, सोनू, नौशाद सहित दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement