33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई पर भारी पड़ रहा भूकंप का भय

-बुधवार को डरे सहमे छात्र पहुंचे विद्यालय-छात्रों की संख्या में रही भारी कमी-वर्ग में भी भूकंप पर होती रही चर्चाफोटो नं- 26 फोटो पटना में हैंसंवाददाता, गोपालगंज भूकंप का भूत छात्रों पर अब भी कायम है. कुदरत के इस कहर ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को ठप कर दी है. जिले में पहला झटका शनिवार को […]

-बुधवार को डरे सहमे छात्र पहुंचे विद्यालय-छात्रों की संख्या में रही भारी कमी-वर्ग में भी भूकंप पर होती रही चर्चाफोटो नं- 26 फोटो पटना में हैंसंवाददाता, गोपालगंज भूकंप का भूत छात्रों पर अब भी कायम है. कुदरत के इस कहर ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को ठप कर दी है. जिले में पहला झटका शनिवार को आया. फिर लगातार झटकों में छात्र-छात्राएं पढ़ना भूल गये. शनिवार से इनकी पढ़ाई ठप है. जो छात्र-छात्राएं वर्ष 2016 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देगें वे पढ़ाई से बिल्कुल अलग हैं. राज्य सरकार द्वारा खतरे को देखते हुए दो दिनों की घोषित छुट्ी के बाद बुधवार को विद्यालय तो खुले लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 20 से 25 फीसदी रही. जो छात्र विद्यालय पहुंचे वे भी डर सहमे थे. अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में छात्रों ने भी सूची नहीं दिखाई. अक्सर अभिभावक ये कहते हुए सुने गये कि एक दो दिन बाद हीं विद्यालय जाना. इधर, विद्यालय में जो छात्र पहुंचे भी उनमें भी स्पष्ट भय देखा गया. विद्यालय में चर्चा का केंद्र बिंदु भी भूकंप ही रहा और सामान्य दिनों की अपेक्षा छुट्टी भी पहले कर दी गयी. यूं कहा जाये तो पढ़ाई कहीं भी नहीं बराबर रही. भले ही जिले में भूकंप के झटकों से बड़ी तबाही न हुई हो, लेकिन अभिभावकों के साथ -साथ छात्राओं के मस्तिष्क को झकझोर ही दिया है. ऐसे में विगत मांच दिनों से छात्रों की पढ़ाई चौपट हो गयी, जिसका खामियाजा छात्रों को परीक्षा में भुगतना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें