खुले में शौच से मिलेगी मुक्ति42 पंचायतों में चलेगा अभियानजिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजअब घर-घर में शौचालय होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन जुट गया है. मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण कराये जाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें ग्रामीण इलाकों में दलित-महादलित सहित सभी घरों में शौचालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया. शौचालय निर्माण का कार्य पंचायत के मुखिया के द्वारा कराया जायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण कराये जाने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया से एग्रीमेंट करा कर उन्हें 40 प्रतिशत राशि आवंटित की जायेगी. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, डीपीआरओ आलोक कुमार, डीपीआरओ शाहजहां, डीइओ अशोक कुमार, कुमार अरुण सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे. क्या कहते हैं पदाधिकारी42 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरा किया जायेगा. पंचायतों के मुखिया एवं विभागीय अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है.हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता
अब घर-घर में होगा शौचालय
खुले में शौच से मिलेगी मुक्ति42 पंचायतों में चलेगा अभियानजिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजअब घर-घर में शौचालय होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन जुट गया है. मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वच्छ भारत मिशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement