23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुआ मैट्रिक का प्रैक्टिकल

गोपालगंज : विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के बावजूद मैट्रिक परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल अब तक नहीं हो सका है. इसके कारण परीक्षार्थियों के भविष्य अधर मे लटक गये हैं. विदित हो कि 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई थी, जिसका समापन भी हुए लगभग डेढ़ माह होने के हैं, लेकिन परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा की […]

गोपालगंज : विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के बावजूद मैट्रिक परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल अब तक नहीं हो सका है. इसके कारण परीक्षार्थियों के भविष्य अधर मे लटक गये हैं. विदित हो कि 17 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई थी, जिसका समापन भी हुए लगभग डेढ़ माह होने के हैं, लेकिन परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा की इंतजारी में हैं.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल कराएं गये प्रपत्रों को 15 अप्रैल तक डीइओ कार्यालय में जमा कर देना था, लेकिन नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण इसमें बाधा उत्पन्न हो गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित उच्च विद्यालयों में वितरण करने के लिए कागजात आये भी थे, जिन्हें कुछ ही उच्च विद्यालयों द्वारा लिया गया है, तब तक नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल कर डीइओ कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इसके कारण उच्च विद्यालयों को कागजात मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहां के प्रधानाध्यापकों ने प्रैक्टिकल के कागजात को प्राप्त किया तथा उन लोगों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा ले ली भी गयी है. बावजूद डीइओ कार्यालय में लटके ताले के कारण उसे जमा नहीं कराया जा रहा है. जहां कागजात नहीं गये हैं, वहां पर प्रैक्टिकल करने का प्रश्न ही पैदा नही हो रहा है.इसके कारण मैट्रिक परीक्षाफल के निकलने में देरी होना स्वाभाविक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें