23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता निकला हत्यारा, पकड़ाया

20 दिनों बाद सोनम हत्याकांड का हुआ खुलासा मीरगंज : सात अप्रैल को खुशीहाल छापर गांव में सोनम की हुई निर्मम हत्या का मामला पुलिस ने 20 दिनों के अंदर सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने उसके पिता शिवनाथ साह तथा चचेरे भतीजे बबलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोबाइल के सीडीआर […]

20 दिनों बाद सोनम हत्याकांड का हुआ खुलासा
मीरगंज : सात अप्रैल को खुशीहाल छापर गांव में सोनम की हुई निर्मम हत्या का मामला पुलिस ने 20 दिनों के अंदर सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने उसके पिता शिवनाथ साह तथा चचेरे भतीजे बबलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस ने जब मृतका के पिता तथा चचेरे भाई बबलू को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की, तो पहले तो उन्होंने कई कहानियां बनायीं, पर आखिरकार पुलिस के समक्ष टूट गये.
मामले में हत्यारे पिता ने पुलिस के समक्ष बताया कि सोनम की बदचलनी की वजह से उसका समाज में जीना मुश्किल हो गया था. लोगों के ताने सुनने को मिल रहे थे. कई बार समझाने के बावजूद जब सोनम रास्ते पर न आयी, तो उसने तथा मृतका के चचेर भाई कथित प्रेमी बबलू को साथ मिला लिया. योजना बना कर सोनम की मां को शिव चर्चा में भेज दोनों ने मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या कर डाली.
इस दौरान सोनम कई बार अपने हत्यारे बाप के सामने गिड़गिड़ाती रही तथा जान बचाने की गुहार लगाती रही, पर बबलू ने उसका मुंह दाब दिया. हत्यारे बाप ने तब तक गरदन दबाये रखा जब तक उसकी जान चली नहीं गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शाम में ही शव को बंसवाड़ी में फेंक आये. घटना के बाद गमजदा होने का नाटक करते हुए पिता ने अपनी भाभी विद्यावती देवी, भतीजे बंटी तथा मृतका के कथित प्रेमी पीयूष को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
उचकागांव : स्थानीय थाने के हरैया गांव में शौच करने गयी युवती संजना की हत्या के मामले को खंगालने में पुलिस ने ताकत झोंक दी है. पुलिस मामले को जल्द -से -जल्द उजागर करने का प्रयास कर रही है. पुलिस युवती के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकालने में लगी हुई है. वहीं, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. गौरतलब है कि शनिवार की देर रात हरैया गांव में लोग जहां भूकंप के भय से घर के बाहर सड़कों पर घूम रहे थे, वहीं गांव के ही एक इंटर की छात्र संजना जब शौच के लिए घर से बाहर गयी, तो चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें