गोपालगंज . भूकंप ने सबको डरा दिया है. शहर के एक होटल में रविवार की रात एक विवाह समारोह चल रहा था. विवाह की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई थी कि अचानक भूकंप का झटका आ गया. धरती के हिलते ही मंडप में मंत्रोच्चारण कर रहे पंडित जी अपना झोला, पोथी व लोटा समेट भाग चले. उन्हें भागते देख बराती और सराती भी खुले मैदान की ओर भागने लगे. दरअसल पंडित जी के भागने के बाद ही लोगों को भूकंप आने और धरती हिलने का आभास हुआ. लगभग 15 मिनट के बाद दोनों पक्षों के लोग पंडित जी के पास आकर विवाह संपन्न कराने का आग्रह करने लगे, लेकिन पंडित जी काफी देर तक होटल में जाने को तैयार नहीं थे. लोगों के समझाने – बुझाने पर वह वापस आये और विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
धरती के हिलते ही मंडप में मंत्रोच्चारण रुका
गोपालगंज . भूकंप ने सबको डरा दिया है. शहर के एक होटल में रविवार की रात एक विवाह समारोह चल रहा था. विवाह की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई थी कि अचानक भूकंप का झटका आ गया. धरती के हिलते ही मंडप में मंत्रोच्चारण कर रहे पंडित जी अपना झोला, पोथी व लोटा समेट भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement