-16 वे दिन भी नहीं खुला डीइओ का कार्यालय फोटो नं-15- धरने पर बैठे शिक्षक.गोपालगंज . वेतमान के लिए आंदोलन पर उतरे शिक्षकों की हड़ताल रविवार को 16वें दिन भी जहां जारी रही, वहीं धरना स्थल पर बैठे शिक्षकों ने कुदरत के कहर से तबाह लोगों की सहायता का संकल्प लिया. प्रतिदिन की भांति हड़ताली शिक्षक रविवार को डीइओ कार्यालय परिसर मंे धरने पर बैठ गये. धरना पर बैठे शिक्षकों ने अपने राज्य, देश तथा नेपाल में भूकंप से मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. नियोजित शिक्षक महासंघ ने कहा कि बिहार में भूकंप से पीडि़त परिवारों के पुनर्वास एवं सहायतार्थ सभी नियोजित शिक्षक भिक्षाटन करेंगे. राशि एकत्र कर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे. इधर, शिक्षकों ने अपनी मांगों को दुहराते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायंेगी हड़ताल जारी रहेगा. धरना में सुशील कुमार सिंह, प्रकाश नारायण, राकेश भारती, मन्नु पांडेय, शिवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, जमशेद आलम, राजीव, अवध बिहारी सिंह,संतोष कुमार, सत्य नारायण राम, अनिल कुमार गिरी, जमालुद्दीन, हरिशंकर राम, हिरामन यादव, प्रतिभा तिवारी, आलोक सिंह, लखन प्रसाद, अवधेश उपाध्याय, दारोगा प्रसाद, हरिलाल प्रसाद, सुजाता श्रीवास्सतव, राजेश राम, नसरीन आरा, सुमन कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी आदि मौजूद थे.
भूकंपपीडि़तों के लिए भिक्षाटन करेगा शिक्षक संघ
-16 वे दिन भी नहीं खुला डीइओ का कार्यालय फोटो नं-15- धरने पर बैठे शिक्षक.गोपालगंज . वेतमान के लिए आंदोलन पर उतरे शिक्षकों की हड़ताल रविवार को 16वें दिन भी जहां जारी रही, वहीं धरना स्थल पर बैठे शिक्षकों ने कुदरत के कहर से तबाह लोगों की सहायता का संकल्प लिया. प्रतिदिन की भांति हड़ताली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement