गोपालगंजः सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा घायल युवक के इलाज के लिए बाहर की दवा लिखने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर जम कर हंगामा किया. हंगामे को देख डॉक्टरों ने युवक को देख तत्काल पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. बता दंे कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर गोपालगंज जा रहे थे. इसी बीच मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी मोड़ के नेशनल हाइवे 28 पर भैंस से बाइक से टकरा गयी.
इस हादसे में ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आसपास के लोग सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे, जहां देखने के बाद चिकित्सक ने बाहर की दवा लिख दी. इससे नाराज मरीज के ग्रामीण व परिजनों ने हंगामा कर दिया. आरोप था कि इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक अस्पताल में मौजूद दवा लिखने के बजाय्य बाहर की दवा लिख रहे हैं. इस बीच माहौल को बिगड़ते देख चिकित्सक ने घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया.