फोटो 15नैक से मान्यता दिलाने के लिए सक्रिय है कॉलेज प्रशासन मान्यता के बाद कॉलेज होगा हाइटेक संवाददाता, हथुआहथुआ स्थित गोपेश्वर महाविद्यालय में नैक से मान्यता दिलाने के लिए 32 कमेटियों का गठन कॉलेज प्रशासन द्वारा किया गया है. यूजीसी की स्वायत संस्था नैक अर्थात नेशनल एसेसमेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल से मान्यता मिलने के बाद कॉलेज के भाग्य खुल जायेंगे. कॉलेज की सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जायेंगी. छात्र-छात्राओं की सभी समस्याएं दूर हो जायेंगी. कॉलेज को स्पेशल फंड मिलेगा, भवन निर्माण होंगे, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नयी-नयी सुविधाएं मिलेंगी, हथुआ कॉलेज रिसर्च सेंटर बन जायेगा. इसके अलावा सालों भर कॉलेज के विभिन्न विभागों में सेमिनार व विविध कार्यक्रम होते रहेंगे. नैक से मान्यता के लिये तय किये गये माप दंडों पर खरा उतरने के लिए कमेटियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं. कॉलेज को अपनी योग्यता सिद्ध करनी है. उसके बाद अपनी रिपोर्ट नैक को भेजनी है. रिपोर्ट मिलने के बाद नैक की टीम गठित करेगी. टीम कॉलेज कैंपस में आकर मूल्यांकन करेगी और कॉलेज को ग्रेडिंग एवं अपनी मान्यता देगी. क्या कहते हैं कॉलेज के नैक समन्वयक गोपेश्वर कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ अरशद मसूद हाशमी कहते हैं कि कॉलेज की टीमें नैक के मापदंडों पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हंै. कॉलेज के सभी विभागों को ऑनलाइन किया जा रहा है. कॉलेज की स्थापना के समय से सभी आंकड़ों को अपटूडेट किया जा रहा है. कैंपस में वाइ-फाइ, सीसीटीवी कैमरा, लैंप पोस्ट आदि की व्यवस्था की गयी है. विश्वविद्यालय के सहयोग एवं प्राचार्य के मार्गदर्शन में हथुआ कॉलेज को नैक से मान्यता मिलने की संभावना है.
BREAKING NEWS
नैक से मान्यता को लेकर गोपेश्वर कॉलेज में 32 कमिटियों का गठन
फोटो 15नैक से मान्यता दिलाने के लिए सक्रिय है कॉलेज प्रशासन मान्यता के बाद कॉलेज होगा हाइटेक संवाददाता, हथुआहथुआ स्थित गोपेश्वर महाविद्यालय में नैक से मान्यता दिलाने के लिए 32 कमेटियों का गठन कॉलेज प्रशासन द्वारा किया गया है. यूजीसी की स्वायत संस्था नैक अर्थात नेशनल एसेसमेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल से मान्यता मिलने के बाद कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement