10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट मैट्रिक छात्रों के बीच 6.08 करोड़ की राशि वितरित

-आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गयी छात्रवृत्ति राशि -1564 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित -बैंक खाते में भेजी गयी छात्रवृत्ति राशि बीसी टू के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शीघ्र मिलेगीसंवाददाता, गोपालगंजपोस्ट मैट्रिक छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के रूप में 6.08 करोड़ की राशि वितरित की गयी है. राज्य के बाहर पढ़नेवाले पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के […]

-आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गयी छात्रवृत्ति राशि -1564 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित -बैंक खाते में भेजी गयी छात्रवृत्ति राशि बीसी टू के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शीघ्र मिलेगीसंवाददाता, गोपालगंजपोस्ट मैट्रिक छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के रूप में 6.08 करोड़ की राशि वितरित की गयी है. राज्य के बाहर पढ़नेवाले पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि से लाभान्वित कराया गया है. कल्याण विभाग के द्वारा वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 नवीकरण की छात्रवृत्ति राशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने के बाद छात्र-छात्राओं में राशि का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो राज्य के बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गयी है. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के बाहर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़नेवाले 1564 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि मुहैया करायी गयी हैं. छात्रवृत्ति मद में प्राप्त 6 करोड़ 8 लाख 82 हजार 348 रुपये व्यय किये गये हैं, जबकि राज्य के अंदर पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं के बीच अगले एक सप्ताह में छात्रवृत्ति राशि का वितरण कर दिया जायेगा. क्या कहते हैं पदाधिकारी छात्रवृत्ति राशि के लाभ से वंचित बीसी टू के पोस्ट मैट्रिक छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही छात्रवृत्ति राशि मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए जिला कल्याण शाखा में तैयारी चल रही है. कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें