गोपालगंज: पैक्स प्रबंधक की बाइक के डिक्की से लुटेरों ने नगर थाना के गेट के समीप से तीन लाख रुपया पलक झपकते उड़ा लिया. बाइक पर सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. शनिवार की शाम हुई इस घटना के मामले में पैक्स प्रबंधक हरेशचंद्र मिश्र ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकी है. पीडि़त पैक्स प्रबंधक पंचदेवरी प्रखंड के सेमारिया पैक्स के प्रबंधक है.
तथा कटेया थाना क्षेत्र के भृंगीचक गांव के निवासी बताये गये है. पीडि़त ने बताया कि शनिवार की शाम 4.30 बजे आइडीबाआइ बैंक से तीन लाख रुपया निकाल कर झोला में रखने के बाद डिक्की में रख दिया.
नगर थाना के पास भारत प्रिंटिंग प्रेस मंे मुहर बनाने चले गये. इतने देर में दो बाइक पर सवार कुछ लोग मेरे बाइक के पास आये, मैं अपने काम में व्यस्त हो गया. जब अपने दोस्त संजय शर्मा के पास पहुंचा तो कागज निकलने के लिए डिक्की खोला तो रुपया भरा झोला गायब था. इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं.