Advertisement
दूरी के कारण परीक्षार्थियों की छूट जाती है परीक्षा
गोपालगंज से विवि कैंपस की दूरी सौ किलोमीटर से अधिक पड़ती है. ऐसे में जयप्रकाश विवि के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की परीक्षा कराने की मांग उठने लगी है. छात्रों ने कुलपति को फैक्स भेज कर परीक्षा सेंटर जिलावार करने की मांग की है. छात्रों को छपरा जाने में पांच घंटे का समय लग जाता […]
गोपालगंज से विवि कैंपस की दूरी सौ किलोमीटर से अधिक पड़ती है. ऐसे में जयप्रकाश विवि के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की परीक्षा कराने की मांग उठने लगी है. छात्रों ने कुलपति को फैक्स भेज कर परीक्षा सेंटर जिलावार करने की मांग की है. छात्रों को छपरा जाने में पांच घंटे का समय लग जाता है. इससे परीक्षा छूट जाने का भय रहता है. ऐसे में स्नातकोत्तर की परीक्षा गोपालगंज में ही लिया जाये.
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की परीक्षा कराने की मांग उठने लगी है. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित होनेवाली परीक्षा महाविद्यालय में कराने की मांग कर रहे हैं. परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण छात्रों ने केंद्र को बदलने की मांग की है. शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति को फैक्स भेज कर परीक्षा सेंटर को जिलावार करने की मांग उठायी है. छात्रों ने बताया कि गोपालगंज से विश्वविद्यालय कैंपस की दूरी सौ किलोमीटर से अधिक पड़ती है.
छपरा जाने के लिए करीब पांच घंटे का समय लग जाता है. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में विलंब होने से परीक्षाएं छूट जाती हैं, जबकि छात्रों का नामांकन गोपालगंज के महाविद्यालयों में लिया जाता है.
आंतरिक और मौखिक परीक्षा भी महाविद्यालय में ली जाती है. मुख्य परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में बुलाया जाता है. छात्रों ने दूसरे महाविद्यालय में परीक्षा कराने की मांग कुलपति से की है.
बता दे कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू हो गयी है. मई माह में मुख्य परीक्षा का फॉर्म विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में भरा जायेगा. सभी अंगीभूत कॉलेजों का परीक्षा सेंटर विश्वविद्यालय के कैंपस को बनाया जाता है, जिसमें सीवान, छपरा और गोपालगंज के परीक्षार्थी शामिल होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement