संवाददाता, मीरगंजहथुआ प्रखंड के मटिहानी नैन पंचायत के लोकप्रिय मुखिया पति उपेंद्र सिंह चुनाव जितने के बाद ही शराब माफियाओं के आंखों के कांटा बन चुके थे़ उनके गांव में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब कारोबारी का दबदबा बना हुआ था तथा पूरा गांव शराब के चंगुल में फंसा था़ उसके बाद मुखिया पति उपेंद्र सिंह तथा पत्नी लीलावती देवी ने ग्रामीणों के सहयोग से अभियान चला कर शराब माफियाओं को भगाने पर मजबूर कर दिया था़ महिला मुखिया स्वयं झाड़ू लेकर उतर पड़ी थी़ जिसके बाद मुखिया परिवार शराब माफिया के निशाने पर था़ गांव में चलाई गई इस मुहिम की चर्चा उस समय प्रदेश भर में हुई थी़ इस घटना में सबसे ज्यादा नुकसान शराब माफिया राम प्रवेश सिंह को हुआ था और वह उनका जानी दुश्मन बन बैठा़ पिता पुत्र की अपराधिक जोड़ी में विशाल कुमार उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह विगत रक्षा बंधन में अपनी बहन से राखी बंधवाने आया था़ इसके बाद मुखिया परिवार को अपना दुश्मन मान बैठे़ जिसकी अंतिम परिणति मुखिया पति पर गोली कांड के रूप में हुई़ ग्रामीणों के मुताबिक मात्र इस एक परिवार के कारण मटिहानी माधों गांव बदनाम होकर रह गया़ हालांकि अपने स्तर से उपेंद्र सिंह ने इस परिवार को सही राह पर आने के लिए कई बार समझाया पर बात नहीं बनी़
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम का नतीजा था गोलीकांड/असंपा
संवाददाता, मीरगंजहथुआ प्रखंड के मटिहानी नैन पंचायत के लोकप्रिय मुखिया पति उपेंद्र सिंह चुनाव जितने के बाद ही शराब माफियाओं के आंखों के कांटा बन चुके थे़ उनके गांव में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब कारोबारी का दबदबा बना हुआ था तथा पूरा गांव शराब के चंगुल में फंसा था़ उसके बाद मुखिया पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement