12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों के हवाले रहा शहर

वारदात के आधा घंटा बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस व्यवसायी हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने शहर में पूरे दिन उपद्रव मचाया. बुधवार की रात में जहां सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी, वहीं गुरुवार को पूरे दिन तीन दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़, सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शहर के […]

वारदात के आधा घंटा बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस
व्यवसायी हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने शहर में पूरे दिन उपद्रव मचाया. बुधवार की रात में जहां सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी, वहीं गुरुवार को पूरे दिन तीन दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़, सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शहर के चौक -चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन को तैनात किया गया था. कई वाहन चालकों को लाठियों से पीटा गया. लोगों के आक्रोश के आगे पुलिस लाचार बनी रही. शुक्रवार को भी शहर बंद करने का एलान किया गया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पूरा शहर पुलिस छावनी में रहा.
गोपालगंज : शहर के श्याम सिनेमा रोड में कपड़ा व्यवसायी की हत्या के बाद पूरा शहर गुरुवार को उपद्रवियों के हवाले रहा. शहर में सैकड़ों की संख्या में लोग आक्रोशित होकर हाथों में लाठी-डंडे और हॉकी स्टीक लेकर उतरे.
शहर के घोष मोड़, आंबेडकर चौराहा समेत कई जगह टायर जला कर आगजनी की गयी. सड़क को जाम कर दिया गया.
शहर की दुकानों को बंद कराने के लिए सुबह से ही रिक्शे पर माइकिंग की गयी. उसके बाद सड़क पर उतरे लोग दुकानों को बंद कराने लगे. बंद कराने में शामिल युवकों ने सड़क के किनारे ठेला और खोमचा वालों पर आक्रोश उतारा. इस दौरान दो दर्जन से अधिकदुकानों में तोड़फोड़ की गयी.
बंजारी रोड में सब्जी की दुकान को निशाना बनाया गया, तो छोले भटूरे के काउंटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. रिक्शा और बाइक भी उपद्रवियों से नहीं बची. कई बाइक चालकों की चाबी
छीन कर फेंक दी गयी. हंगामा और उपद्रव के कारण पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा.
चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसपी
हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. वारदात में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है. हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
अनिल कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें