Advertisement
आधार कार्ड व टीसी पर अंकित जन्मतिथि में अंतर
कटेया : कटेया प्रखंड के छात्रों के सामने नामांकन एक समस्या बन कर उभरी है. उसका कारण आधार कार्ड है. कटेया प्रखंड के उच्च विद्यालयों में नवमी कक्षा में छात्रों के नामांकन के लिए टीसी से अधिक जरूरी आधार कार्ड बन गया है. अक्सर आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि सही नहीं होती. आधार कार्ड और […]
कटेया : कटेया प्रखंड के छात्रों के सामने नामांकन एक समस्या बन कर उभरी है. उसका कारण आधार कार्ड है. कटेया प्रखंड के उच्च विद्यालयों में नवमी कक्षा में छात्रों के नामांकन के लिए टीसी से अधिक जरूरी आधार कार्ड बन गया है.
अक्सर आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि सही नहीं होती. आधार कार्ड और टीसी पर अंकित जन्मतिथियों में अंतर होने के कारण विद्यालय द्वारा छात्रों को वापस कर दिया जा रहा है, जिससे छात्र परेशान हैं. अपनी परेशानी को लेकर जब छात्र एवं अभिभावक अपने विद्यालय से संपर्क कर रहे हैं, तो वहां उनकी जन्मतिथि पंजीकृत होने के कारण विद्यालय परिवर्तन करने से इनकार कर रहा है.
ऐसे में छात्रों के सामने नामांकन एक बड़ी समस्या हो गयी है. मध्य विद्यालय के कुछ छात्रों ने बताया कि आधार कार्ड की जन्मतिथि से टीसी की जन्मतिथि मेल नहीं खाने के कारण उच्च विद्यालयों से उन्हें वापस कर दिया गया है. यह मामला केवल एक उच्च विद्यालय का नहीं है, बल्कि अन्य उच्च विद्यालयों में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे तमाम छात्र हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. ऐसे छात्रों का नामांकन आखिर कैसे होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement