विधायक ने ग्रामीणों की समस्या के निराकरण का दिया भरोसाग्रामीणों के नाम करायी जायेगी तालाब की बंदोबस्तीडीएम से शिकायत करने पहुंचे थे कोटनरहवां के ग्रामीणफोटो-26संवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट प्रखंड के कोटनरहवां स्थित तालाब को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंच कर परेड किया. शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर थे. इस बीच कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने ग्रामीणों के आवेदन को लेकर उन्हें निराकरण का भरोसा दिलाया. विधायक पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह से मिलने पहुंचे. उनके नहीं रहने से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने मिल कर वापस लौट गये. हालांकि विधायक की पहल पर ग्रामीण घर लौट गये. उधर, डीएम कृष्ण मोहन ने इस मामले में तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. ध्यान रहे कि गत शुक्रवार को ग्रामीणों के द्वारा गोपालपुर थाने का घेराव तथा समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर ग्रामीणों का आरोप था कि तालाब सार्वजनिक है. एक तरफ कब्रिस्तान है, तो दूसरी तरफ श्मशान है, वहीं तीसरी तरफ छठ घाट है. इस पर एक आदमी को बंदोबस्त करने से वे मछलियों को खिलाने के लिए पशुओं का मांस डालते हैं, जिससे पूरा माहौल बदबू से भरा रहता है. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी से संपर्क कर तालाब की बंदोबस्ती जो गांव के नन्हे राय के नाम से है, उसे रद्द कर पूरे ग्रामीणों के नाम से करने की बात कही.
कोटनरहवां तालाब को लेकर ग्रामीणों ने किया परेड
विधायक ने ग्रामीणों की समस्या के निराकरण का दिया भरोसाग्रामीणों के नाम करायी जायेगी तालाब की बंदोबस्तीडीएम से शिकायत करने पहुंचे थे कोटनरहवां के ग्रामीणफोटो-26संवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट प्रखंड के कोटनरहवां स्थित तालाब को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंच कर परेड किया. शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपनी मांग को लेकर आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement