17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में जलेगा आधुनिक शिक्षा का अलख : विधायक

फोटो25संवाददाता, पंचदेवरीअब ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा की ज्योति जलेगी. यहां के बच्चे भी अब आधुनिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. उक्त बातें कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सोमवार को पंचदेवरी में सीबीएसइ पैटर्न पर आधारित दिशा पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कहीं. विधायक ने फीता काट कर विद्यालय […]

फोटो25संवाददाता, पंचदेवरीअब ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा की ज्योति जलेगी. यहां के बच्चे भी अब आधुनिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. उक्त बातें कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने सोमवार को पंचदेवरी में सीबीएसइ पैटर्न पर आधारित दिशा पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कहीं. विधायक ने फीता काट कर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंनेे कहा कि गामीण क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय खुलना. यहां के लोगों के लिए वरदान है, क्योंकि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर आधारित इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिनके लिए हम काफी पैसा खर्च कर बच्चों को शहरों में भेज रहे हैं. यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभायेगा. विधायक ने विद्यालय के प्रबंधक दुर्गेश्वर तिवारी और प्रधानाध्यापक भूषण चौबे को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर आनंद मिश्र, उमा मिश्र, प्रमोद गुप्ता, अनुग्रह नारायण दूबे, बागेश्वरी तिवारी, अरविंद मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें