23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदर ने ली वृद्ध की जान

उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजार में बंदर के आतंक से अब लोगों में दहशत है. लोग घर में दुबकने को विवश हो गये हैं. उक्त बंदर के हमले से फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव के नसरूद्दीन अंसारी को भी मौत के घाट उतार दिया. बंदर के हमले से यह दूसरी मौत है. लेकिन […]

उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजार में बंदर के आतंक से अब लोगों में दहशत है. लोग घर में दुबकने को विवश हो गये हैं. उक्त बंदर के हमले से फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव के नसरूद्दीन अंसारी को भी मौत के घाट उतार दिया. बंदर के हमले से यह दूसरी मौत है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी बंदर के इस कारनामे को हंसी में उड़ा रहे हैं. लेकिन मौत को होते देख स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार के दिन नसरूद्दीन अंसारी अपने घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान बंदर ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व भी इसी गांव के रामभरोसे साह लाइन बाजार में ही एक मकान पर मजदूरी का काम कर रहे थे, जिन पर बंदर ने हमला कर दिया था. इससे छत से गिरने के कारण उनकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें