कुचायकोट: पूर्वोत्तर रेलवे के सिपाया रेलवे हॉल्ट पर तीन पॉकेटमार लूटे गये पैसों का बंटवारा कर रहे थे. इस दौरान तीनों में कहा-सुनी होने लगी. यह देख लोगों ने तीनों पॉकेटमारों को पकड़ लिया.
इनके पास से उड़ाये गये पैसे भी जब्त कर लिये गये. पॉकेटमारों की पिटाई करने लगे. पिटाई की सूचना मिलते ही कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और लोगों से बचा कर तीनों पॉकेटमारों को हिरासत में लिया. तीनों शराब की नशे में धुत थे.
पुलिस ने पूछताछ के बाद स्पष्ट किया कि तीनों यूपी के रहनेवाले हैं. कुशीनगर जिले के तमकुही रोड के रहनेवाले जितेंद्र कुमार सोनी तथा तमकुही रोड के ही वार्ड नं-2 के सिंटू मद्वेशिया, पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के मुकेश कुमार जायसवाल के रूप में पहचान की गयी है. तीनों पॉकेटमारों की कुंडली खंगालने में पुलिस जुट गयी है.