Advertisement
14 लोगों पर एफआइआर
धान खरीद घोटाला : 6.18 लाख रुपये हुए जमा जिले में धान-गेहूं की खरीद में 14 लोगों पर एफआइआर दर्ज होते ही अधिकारियों में खलबली मच गयी है. कई अधिकारियों ने आनन-फानन में 6.18 लाख रुपये जमा कर दिये हैं. इसकी जांच शुरू हो गयी है. इस घोटाले में खाद्यान्न माफियाओं की भूमिका अहम रही […]
धान खरीद घोटाला : 6.18 लाख रुपये हुए जमा
जिले में धान-गेहूं की खरीद में 14 लोगों पर एफआइआर दर्ज होते ही अधिकारियों में खलबली मच गयी है. कई अधिकारियों ने आनन-फानन में 6.18 लाख रुपये जमा कर दिये हैं. इसकी जांच शुरू हो गयी है. इस घोटाले में खाद्यान्न माफियाओं की भूमिका अहम रही है. मामले को रफा-रफा करने का खेल शुरू हो गया है.
गोपालगंज : धान और गेहूं खरीद घोटाले में गोपालगंज जिले में सक्रिय खाद्यान्न माफियाओं की भूमिका अहम रही है. हाइकोर्ट के कड़े तेवर के बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है.
खाद्यान्न माफिया मामले को रफा-दफा करने में जुट गये हैं. बता दें कि प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी लीक होते ही थावे के तत्कालीन बीएओ होसिलानंद तिवारी ने तत्काल प्रभाव से 114979.00 की राशि, तो बरौली के बीएओ रामएकबाल महतो ने 102250.00 की राशि, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने 175960.00 की राशि तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव ने 225290.00 की राशि बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन को जमा कर दी.
हालांकि इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. इस घोटाले में 5.69 करोड़ की राशि का अधिकारियों के द्वारा वारा-न्यारा किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घोटाले में लिप्त अधिकारियों की मुश्किल बढ़ने लगी है. घोटाले की निष्पक्ष जांच अगर की गयी, तो इसमें कई खाद्यान्न माफिया भी लिप्त पाये जायेंगे. माफियाओं के नाम न आये इसके लिए मैनेज का खेल शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement