कटेया : प्रखंड के भोरे एवं शिवराजपुर हाइ स्कूल भोरे में सुनीता कुमार फाउंडेशन की बैठक हुई. बैठक में भोरे, कटेया एवं विजयीपुर प्रखंड में आधार केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी. इन आधार केंद्रों में लोगों को नि:शुल्क आधार कार्ड प्रदान किया जायेगा. आधार केंद्र तीनों प्रखंडों में इस माह से शुरू किया जायेगा.
फाउंडेशन के संरक्षक संतोष कुमार, आयकर आयुक्त ने लोगों को संबोधित किया. बैठक में उमाशंकर श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्र, राजीव तिवारी, चुन्नू मिश्रा, अंगद मिश्रा, अशोक मिश्रा, सुभाष तिवारी सहित क्षेत्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.