28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कर्मी व अमीनों की होगी पदोन्नति

फोटो-21डीएम की अध्यक्षता में हुई स्थापना समिति की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजराजस्व कर्मचारी एवं अमीनों को पदोन्नति दिये जाने को लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसमें एसीसी, एमएसीपी के मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें समिति के सभी सदस्य मौजूद […]

फोटो-21डीएम की अध्यक्षता में हुई स्थापना समिति की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजराजस्व कर्मचारी एवं अमीनों को पदोन्नति दिये जाने को लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसमें एसीसी, एमएसीपी के मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न अंचलों में तैनात राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों की सेवापुस्त, गोपनीय अभियुक्ति एवं नियंत्रित पदाधिकारी के द्वारा भेजे गये मंतव्य की जांच-पड़ताल की गयी. इसके बाद पदाधिकारियों ने पदोन्नति दिये जाने पर अंतिम मुहर लगायी. स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के 64 और छह अमीनों को पदोन्नति दिये जाने को लेकर बैठक की गयी थी, जिसमें से अधिकतर मामलों पर विचार नहीं हो सका. जितने कर्मियों को पदोन्नति दिये जाने का निर्णय लिया गया है, उन्हें पदोन्नति दिये जाने का पत्र शीघ्र ही निर्गत किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रेयाज अहमद खां, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी प्रेम पुष्प कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विंदेश्वरी राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें