Advertisement
डॉक्टर से लेकर ऑपरेटर तक मिले गायब
कार्रवाई शुरू .सीएस ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद हुई कार्रवाई स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का कटेगा वेतन हाजिरी बनाने के लिए मंडराते रहे स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी से भी चिकित्सक गायब मिले गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सकों के आने-जाने की […]
कार्रवाई शुरू .सीएस ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की
प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद हुई कार्रवाई
स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का कटेगा वेतन
हाजिरी बनाने के लिए मंडराते रहे स्वास्थ्यकर्मी
ओपीडी से भी चिकित्सक गायब मिले
गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सकों के आने-जाने की आजादी से गुरुवार को सिविल सजर्न नाराज हो गये. सुबह नौ बजे सीएस ने ड्यूटी रजिस्टर को जब्त करवा अपने चैंबर में मंगा लिया. ड्यूटी रजिस्टर की सीएस ने जांच की, तो डॉक्टर से लेकर ऑपरेटर तक गायब मिले.
मामले को गंभीरता से लेकर गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही चौबीस घंटे के अंदर जवाद देने का निर्देश सिविल सजर्न ने दिया है. यह कार्रवाई ‘प्रभात खबर’ में समाचार छपने के बाद की गयी है.
गुरुवार के अंक में सदर अस्पताल में लचर स्वास्थ्य सेवा की खबर प्रमुखता से छपी. इसमें 9 बजे तक कई विभागों के डॉक्टर के आने तथा 12 बजे चले जाने से मरीजों को इंतजार करना पड़ा था. सीएस डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सुबह नौ बजे अस्पताल से हाजिरी रजिस्टर मंगा लिया, जिसमें आधा दर्जन चिकित्सक और नौ स्वास्थ्यकर्मी गायब मिले. बता दें कि सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे से ओपीडी को चलाना है. लेकिन, किसी भी दिन निर्धारित समय पर ओपीडी नहीं चलता है.
इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी से आधा दर्जन चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले. सुबह आठ बजे से ओपीडी चालू रहता है. मरीज इलाज को आते हैं. लेकिन, डॉक्टर ड्यूटी पर नौ बजे के बाद आते हैं और 12 बजे चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement